gtag('config', 'UA-178504858-1'); "आपसी मेल जोल व प्रेम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा" - कमलेश कुमार - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

“आपसी मेल जोल व प्रेम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा” – कमलेश कुमार


सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य

  • संविधान की मूल आत्मा मानवता वादी है। -राजकुमार सिंह
  • भारतीय समाज का आधार सह अस्तित्व भावना है।- दशमी खरवार
  • सामाजिक सदभाव से देश होगा खुशहाल।- आरती कुमारी

जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा के सुदूर पहाड़ी इलाका मड़पा के वनवासी विद्यालय में एक्शन एड द्वारा आयोजित नेशनल एकेडमी फॉर न सोशल मूवमेंट के तहत राष्ट्रीय, एकता, न्याय और शांति पर आधारित , सदभवना की ओर बढ़ते कदम पर …….आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर समता मूलक समाज की स्थापना हेतु संकल्प लिया गया। मुख्य वक्ता एक्शन एड की ओर से कमलेश कुमार ने कहा की आपसी मेल जोल व प्रेम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा । भारत हजार साल से विविध धर्म संस्कृतियों का देश रहा है सदियों से लोग बेहतर तरीकों से एक दूसरे से भाई चारा के साथ रहते आए है ।


हमारे महापुरुषों की आइडिया ऑफ इंडिया की जो परिकल्पना थी उसने स्वतंत्रता ,समता, बंधुता और न्याय है हम बुद्ध ,कबीर, रैदास,गोरख नाथ, स्वामी विवेकानंद,गांधी , नेहरू,अंबेडकर,भगत सिंह आदि को पढ़ेंगे व जानेंगे तभी मेल जोल व साझी संस्कृति कोआगे बढ़ा सकेंगे आजादी का पूरा आंदोलन इसी मेल जोल का नतीजा था ।
इसके साथ ही साथ राजकुमार जी ने बताया की संविधान की मूल आत्मा मानवता वादी है ।आज संविधान में वर्णित मूल अधिकार, मूल कर्तव्य व संविधान की उद्देशिका तथा प्रतावना आदि नियम कानून सबके लिए है चाहे वह आदमी पिछड़ा हो, अगड़ा हो, दलित हो, शोषित हो, वंचित हो सबके लिए हमारा संविधान बराबर का हक देता है ।
भारतीय समाज का आधार सह अस्तित्व की भावना है यह बताते हुए दशमी खरवार ने बताया की हम एक दूसरे की सहयोग करना चाहिए और सभी धर्मो के त्योहारों के प्रतिभाग लेना चाहिए ।

इसी क्रम में आरती कुमारी खरवार ने बताया की सामाजिक सदभाव से देश खुशहाल होगा और सभी धर्म मजहब, लिग के लोगो का सर्वांगीण विकाश होगा इसी क्रम में सरकारी योजनाओ और श्रम विभाग की योजनाएं पर तैयब अली और अमेरिका खरवार ने प्रकाश डाले आउट धन्यवाद ज्ञापन का कार्य सुनीता कुमारी आउट पूजा ने किया । इसी कार्यक्रम में मड़ापा के क्षेत्र पंचायत सदस्य कमालुदीन ,वीरेंद्र, सरफुदिन , पारा, लाल बहादुर आदि सभी बच्चो ने प्रतिभाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close