चन्द्रवंशी समाज का भव्य होली मिलन समारोह दुद्धी डीपीएस स्कूल प्रांगण में सम्पन्न।

- अप्रैल माह से समाज को डी पी एस स्कूल में निशुल्क शिक्षा का ऐलान।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा जनपद सोनभद्र के भव्य होली मिलन समारोह का आगाज दुद्धी में सम्पन्न हुआ।

रंग अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर शुभकामना ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि वैश्विक महामारी के उपरांत होलीमिलन कार्यक्रम का अवसर प्राप्त हुआ है अति पिछड़े समाज के शैक्षिक उत्तरोत्तर उत्थान के कारण समाज के लोगों ने शैक्षिक व आर्थिक उन्नति के मार्ग को कड़ी मेहनत एवं लगन से सुगम बनाया है, युवा शिक्षा की ओर तेजी से बढ़ रहें हैं पूर्व स्वर्गीय अध्यक्ष विश्वनाथ गुरुजी, डॉ कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, सर्वेश कुमार चन्द्रवंशी आदि की अनुपस्थिति भावुक रूप से याद करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हर विषम परिस्थिति से निकलने का रास्ता उनके द्वारा निकालकर आसान बना दिया जाता था, 2012 से अब तक के कार्य का विवरण प्रस्तुत किया गया और सभी सहयोगी पदाधिकारियों का आभार वंदन करते हुए कहां की आलोचना के बिना व्यक्ति के प्रतिभाओं में निखार नहीं आता आलोचनाओं से घबराना नहीं चाहिए , जिला महासचिव राजेन्द्र सिंह द्वारा अतीत के सुखद पल को याद करते हुए समाज को संगठन के महत्व को समझने की नसीहत देते हुए संगठन के बैठकों में सम्मिलित होने का आह्वाहन किया, मीडिया के रवि सिंह चंद्रवंशी द्वारा आगे बढ़ने के हर संभव मदद का आश्वासन दिया l और समाज में योगदान देने वाले पदाधिकारी माता बहनों का अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।

डीपीएस स्कूल के प्रबंधक कृष्णा गुरुजी द्वारा समाज के कार्य की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में समाज के लोगों को निशुल्क शिक्षा का ऐलान ऐलान किया जिसका समाज ने जोरदार करतल ध्वनि से स्वागत किया l सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी, सत्यम कुमार, विक्रांत चन्द्रबंशी, तेतर देवी,कलावती देवी, आदि वक्ताओं द्वारा समाज को संबोधित किया गया। इस मौके सचिव विजय चंद्रवंशी, सामग्री प्रबंधक राम कुमार चंद्रवंशी, दीनानाथ चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार चंद्रवंशी, राजकुवर देवी, सौरव चंद्रवंशी आदि का अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया । सत्येंद्र कश्यप बबलू कश्यप रवि सिंह पत्रकार सौरभ रवानी एडवोकेट, उमेश कुमार, रामप्यारी रुकमणी देवी सहित स्वजातीय बंधु आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
