मुख्य समाचार
युवती घर से लापता परिजन परेशान।
युवती घर से लापता परिजन परेशान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के झारो खुर्द गांव से एक 20 वर्षीय युवती बीती रात अपने घर से रात 11:00 बजे अचानक घर से लापता हो गई है। परिजन इधर उधर नातेदार रिश्तेदार यहां पता लगाया पर कोई पता अभी तक नहीं चल सका है। आज शाम को युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।