अनियंत्रित होकर माल वाहक टैम्पो पलटा,दो घायल।
डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर तेलगुडवा के तरफ से आ रही माल वाहक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, जिसमें एक महिला सहित टेम्पो चालक घायल हो गया।
शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब डाला चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर तेलगुडवा के तरफ से आ रही माल वाहक टैम्पो अचानक से स्थित वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर टैम्पो के अनियंत्रित होकर पलटने से टैम्पो सवार मनीषा पत्नी अनील निवासी झपरहवाँ घायल हो गई।टैम्पो चालक नवमी ने बताया कि वह अपने घर रावर्टसगंज जा रहा थे अचानक टैम्पो अनियंत्रित हो गई जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने घायलों को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया दिया गया
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता ने पलटी हुईं टेम्पो को सीधा करवाते हुए डाला चौकी ले जाया गया।