अधिवक्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार के न्यायलय में धारा 35 (1) ग आदेश परवाना कंप्यूटर में अपलोड कराने के लिए दिया प्रार्थना

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- पत्र कंप्यूटर अपलोड नहीं होने के कारण वादकार्यों में हो रही परेशानी।
दुद्धी सोनभद्र अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल नें न्यायालय तहसीलदार दुद्धी के नामांतरण वाद अ0 धारा 35 (1)ग उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के तहत दर्ज होकर साथ ही निर्णित होकर अब तक कंप्यूटर में अपलोड नहीं होने के कारण प्रकरण लंबित पडा हैं और न्यायिक प्रक्रिया में इस कारण बेवजह लेटलतीफी वादकारियों को कंप्यूटर में अपडेट नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस विकट समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए सीडीओ सोनभद्र को दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट, राम जी पांडेय एडवोकेट सचिव दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता, उमेश चंद्र गुप्ता, सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने उक्त समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए मांग पत्र दिया।
