17 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच में दुद्धी व महुली की टीम 1-1 गोल कर बराबर पर रही।
दुद्धी – सोनभद / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में 17 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मैत्रीपूर्ण सुपर संडे फुटबॉल मैच में दुद्धी व महुली की टीम का शानदार मैच का आगाज रामलीला मैदान दुद्धी पर आयोजित हुआ, मैत्रीपूर्ण मैच के प्रथम पाली में महुली की टीम ने पहला गोल किया, ततपश्चात् दुद्धी की टीम के खिलाड़ी हिमांशु नें प्रथम पाली में ही गोल कर एक-एक की बराबरी पर मैच पहुंचा दिया l जलपान उपरांत दूसरी पाली में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी जबकि दोनों ही टीम के रेफरी ने पांच 5 मिनट का अतिरिक्त समय टीम को दिया।
टाईब्रेकर के बाद पेनाल्टी शूट आउट में भी रेफरी ने अवसर दोनों ही टीम को प्रदान किया यहां भी दोनों टीम ने बराबरी कर एक-एक गोल किए। इस प्रकार रोमांचक मैत्रीपूर्ण सुपर संडे फुटबॉल मैच में बराबरी पर दोनों टीमें रही l रेफरी का दायित्व सुधीर कुमार द्वारा निभाया गया l कार्यक्रम के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका आनंद प्रकाश द्वारा निभाया गया।
इस मौके पर संरक्षक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, सचिव श्रवण कुमार कोषाध्यक्ष डॉक्टर इश्लामूल, उपेन्द्र तिवारी,हुदा,सेराज खान संगीता वर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, राहुल अग्रहरि, बादल, आंसू, खुशबू, प्रियंका, पलक आदि दर्जनों खिलाड़ी मौके पर मौजूद रहे l दर्शकों ने जमकर फुटबॉल का लुफ्त उठाया और क्रिकेट के खिलाड़ियों ने मैत्रीपूर्ण मैच में सहयोग व उत्साहवर्धन प्रदान किया l