अन्यक्राइममुख्य समाचार
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र:-सुकृत चौकी क्षेत्र के बैजू बाबा मंदिर से कुछ दूर जंगल में साड़ी के फंदे से पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ। कुछ लोगों की नजर पड़ने पर सुकृत पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुचे सुकृत चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने जेब मे मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त रवि कुमार मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी रेलवे स्टेशन रोड चुर्क थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र के रूप में की। परिजनों के मुताबिक मृतक कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था, शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि शव एक दिन पहले से ही लटक रहा था। पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया