सिविल बार एसोसिएशन कमेटी दुद्धी भंग एल्डर कमेटी गठित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन की आम बैठक अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई, आम बैठक में सचिव मनोज कुमार मिश्रा द्वारा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया, अध्यक्षीय भाषण के उपरांत आम बैठक में कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई, निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के लिए पांच सदस्यी एल्डर कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया l जिसमें नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव चेयरमैन, जवाहर लाल अग्रहरी सदस्य व विष्णु कांत तिवारी चुनाव अधिकारी, छोटे लाल गुप्ता सदस्य, प्रह्लाद पाण्डेय सहायक चुनाव अधिकारी को निर्वाचन की जिम्मेदारी दी गई l आगे के निर्वाचन की प्रक्रिया चेयरमैन और चुनाव अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा l इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह, रामलोचन तिवारी, विश्वनाथ गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्रा, राकेश कुमार श्रीवास्तव,शिव शंकर गुप्ता, नंदलाल गुप्ता , कोषाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह सहित दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे l संचालन सचिव मनोज कुमार मिश्रा द्वारा किया गया l