मुख्य समाचार
सत्य काम, सत्य संकल्प के बीच नववर्ष पर स्वर्वेद यात्रा महोत्सव की झांकी दुद्धी में निकली।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत महर्षि सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के अनुयायियों द्वारा महर्षि द्वारा रचित आध्यात्मिक धर्म ग्रंथ स्वर्वेद के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने आध्यात्मिक धर्म ग्रंथ को जीवन में उतारने ” चलें स्वर्वेद के पथ पर ” विहंगम संत समाज बभनी, दुद्धी, के अनुयायियों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ झांकी महर्षि सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के अनुयायियों द्वारा रथ पर निकाली गई।

इस मौके पर दर्जनों महिला-पुरुष अनुयाई द्वारा हाथों में झंडा लेकर शोभायात्रा में हिस्सा लिया गया।