दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाडू में जश्ने दस्तार बंदी पर शोअरा, ओलमा द्वारा शेरो शायरी तकरीर की चली अविरल प्रवाह।

*तालीम के बिना इंसान अधूरा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के दारुल उलूम कादरिया नूरिया बघाडू में जश्ने दस्तारबंदी का जलसा में 29 छात्रों को दस्तार बंदी से नवाजा गया। जिसमें 7 आलिम 8 हाफिज और 14 कारी से नवाजा गया, इस पावन मौके पर कादरिया पब्लिक स्कूल का संगे बुनियाद रखा गया अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खुलने से आधुनिक शिक्षा छात्रों को मिल सकेगी, जलसे की अध्यक्षता नसीर ए मिल्लत व हुजूर ए मिल्लत द्वारा किया गया। महफ़िल में शेरो शायरी के बीच तकरीर में काजी ए शहर प्रयागराज हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मोजाहिद हुसैन रिज्वी द्वारा तालीम के ऊपर तकरीर करते हुए कहा कि इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद हजरत ने तालीम को बहुत जरूरी बताया है तालीम के बिना इंसान अधूरा है, घोसी के मोहम्मद शमशाद अपने उद्बोधन में आला हजरत के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया, बरेली के मुफ़्ती ईनी फुल कादरी ने संस्कारों के बारे में बताते हुए ऐसे जीवन में आत्मसात करने की बात कही, आज का युवा पीढ़ी संस्कारों से भटक गया है जिसे ठीक करना, आजमगढ़ से आए शायर गयासुद्दीन झारखण्ड के अख्तर कासिम व फैजान रजा पलामवी नें एक से बढ़कर एक नालिया कलाम पेश किया।

संगे बुनियाद हजरत अजीज ए मिल्लत मौलाना अब्दुल हाफिज द्वारा पेश किया गया। हजरत अजीज ए मिल्लत व नसीर ए मिल्लत द्वारा मुल्क के सलामती की दुआ मांगी गई। जलसे का संचालन हजरत मौलाना जाहिद रजा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रबंधक मोo हसनैन, अध्यक्ष फकीर अली, मुफ्ती मोहम्मद आलम, मोहम्मद नजरुल कादरी, कौनैन, सहीद अनवर, मुफ्ती महमूद आलम, मोहम्मद अब्दुल रशीद, हाजी परी मोहम्मद, मोहम्मद रेमाजुद्दीन, अनवर अहमद, सादिक हुसैन, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी, अमवार चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में छात्र अभिभावक मौजूद रहे।
