अराजकतत्वों ने संविधान निर्माता के मूर्ति पर पोती कालिख ,मोबिल व ग्रीस ,तनाव।

सोनभद्र/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र ऐलाही गांव में रविवार को अज्ञात लोगों ने भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर ग्रीस मोविल व कालिक को पोतकर उन्हें अपमानित किया गया। मौके पर पहुंचकर बसपा के कार्यकर्ताओं पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस प्रतिमा को धुलवाकर साफ कराएं। जिले में अब तक छह महीने में तीसरी घटना है पूर्व में कोन थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों ने मूर्ति तोड़ दी थी जिसके बाद खूब बवाल हुआ था। उस मामले में पुलिस के हाथ खाली है।

वही स्थानीय ग्रामीण वीरेंद्र राव ने कहा कि देर रात अराजकतत्वों द्वारा बाबा साहब की मूर्ति पर ग्रीस ,मोबिल व कालिख पोत दिया गया है सुबह लोगो ने देखा तो स्थानीय पुलिस को बुलाकर मूर्ति को धोया गया। इस तरह की घटना अब तक तीन बार हो चुकी पर पुलिस कोई कार्यवाही नही करती है। जनपद सोनभद्र में अराजकता बढ़ रही है। जिस प्रकार से भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर ग्रीस मोविल व कालिक को पोतकर अपमानित किया जा रहा है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा की सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। अगर प्रशासन के द्वारा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो बहुजन समाज चुप नहीं बैठेगा और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जनपद सोनभद्र में आये दिन ऐसी घटनाएं घट रही हैं। कई बार से बाबा साहब के प्रतिमा व पेंटिंग को लेकर ऐसी घटनाएं घट चुकी है। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब के ऊपर ऐसे प्रहार कर देश के संविधान की मूल भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं जिससे पूरा बहुजन समाज दुःखी है।

Note — वही इस मामले में पन्नूगंज अब तक पुलिस ने मीडिया के सामने कुछ भी नही बताया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा मूर्ति को साफ करवाकर जांच की बात कही जा रही है।