वैश्य महासम्मेलन महिला जिला इकाई सिंगरौली द्वारा माता रानी के मंदिर में माता रानी का श्रृंगार।

- कन्या पूजन,भजन कीर्तन बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुआ।
विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
विंध्यनगर। माता रानी का श्रंगार एवम कन्या पूजन
कार्यक्रम में वैश्य महिलाओं ने भजन कीर्तन से वातावरण को देवी मय बना दिया!! ढोलक की थाप, भगवा वस्त्रों में सजी धजी महिला भक्तों ने विधिवत कन्या पूजन तथा देवी गीत गाकर जगत जननी मां से विश्व कल्याण की कामना की।

आज के इस पूजन एवम श्रंगार कार्यक्रम में, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती आरती बंसल संभागीय प्रभारी श्रीमती पूनम गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, जिला प्रभारी तृप्ति अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीमा जाय सवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती आरती चौरसिया सह कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा केसरी , मंत्री कंचन गुप्ता नगर अध्यक्ष श्रीमती उमा गुप्ता, तहसील अध्यक्ष शीला चौरसिया,उमा गुप्ता,, रानी गुप्ता सरोज गुप्ता,संतो सोनी, उर्मिला गुप्ता, कुसुम, मंजू, सोनम गुप्ता, रुकमणी गुप्ता, संध्या गुप्ता सावित्री गुप्ता, गायत्री गुप्ता सहित राधे रानी मंडली की सराहनीय उपस्थिति रही ।
