संतोष हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर की हत्या
सोनभद्र:-पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
:-पुलिस ने अभियुक्तो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बियर की बोतल का नोकीला टुकड़ा भी किया बरामद
:- पुलिस ने आरोपी नीशु शाह निवासी वार्ड नंबर पाँच कोतवाली –
घोरावल व काजल पाठक निवासी मुडिलाडीह थाना घोरावल को किया गिरफ्तार
:-पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को मुडिलाडीह कोतवाली घोरावल से किया गिरफ्तार
:-घटना का कारण झगड़े में समझौता व आरोपी नीशु की प्रेमिका – काजल से छेड़खानी करना बताया गया
:- बीते 29 तारीख को मृतक संतोष को घर से बुलाकर ले गए थे आरोपी
- घोरावल क्षेत्र में पुल के नीचे से बरामद किया गया था मृतक का शव
- घोरावल कोतवाली क्षेत्र की घटना