gtag('config', 'UA-178504858-1'); राम कथा : झुकी जइयो तनिक रघुबीर,लली मेरी छोटी सी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

राम कथा : झुकी जइयो तनिक रघुबीर,लली मेरी छोटी सी।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी

श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित बैढन स्थित रामलीला मैदान में पांच दिवसीय राम कथा के तृतीय दिवस पर आज श्री राम जानकी विवाहोत्सव जिसमें पुष्प वाटिका , गौरी पूजन, धनुष यज्ञ, वर माला, और लक्ष्मण परशुराम संवाद का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करते हुए कथा व्यास पर विराजित श्री राघवेन्द्र दास जी महाराज ( वृंदावन धाम) ने कहा माता सीता शक्ति की प्रतीक है तो प्रभु राम चेतना के!! अनेक अवतारों के बाद त्रेता युग के इस रामावतार में प्रभु को विवाह का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु राम और शेष नाग के अवतार श्री लक्ष्मण जब गुरु आज्ञा से पुष्प वाटिका में फूल तोड़ने जाते है इसके प्रसंग में कथा व्यास आचार्य राघवेंद्र जी महाराज वर्णन करते है भगवान श्री राम माली से पूछकर ही पुष्प तोड़ने का अनुरोध करते है यही तो मर्यादा की निशानी है।

राजीव लोचन कमल नयनम श्री राम को पुष्प वाटिका का माली पुष्प तोड़ने से मना करते हुए कहता है है कोमलांगी प्रभु राम, आप नंगे पैर विचरण मत करिए न ही पुष्प तोड़िए आप के चरण व कर कमल बहुत ही कोमल है इन्हे चोट पहुंच सकती है!! आप लोकाभिराम, रणरंग धीरम, राजीव नेत्रम है!! भाव विभोर भक्तों का राम विवाहोत्सव में वर माला प्रसंग में सखियों द्वारा हास परिहास का वर्णन एवम लक्ष्मण परशुराम संवाद ने मन मोह लिया!! भक्तों द्वारा नृत्य तथा जय श्री राम के नारों से कथा स्थल एक पावन धाम के रूप में दिखाई पड़ रहा था!! सुमधुर कंठ से कथा व्यास ने मधुर भजनों का रस पान कराया!! श्री राम सीता विवाह की विधिवत आरती कर भक्तों ने मंगल कामना की।

यजमान के रूप में डॉक्टर डी के मिश्रा सपत्नीक उपस्थित रहे!! आज श्रवण करने वालों में संरक्षक गोविंद पांडेय, संयोजक एस डी सिंह, समाजसेवी एवम हनुमान जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजाराम केशरी, डॉक्टर आर डी पांडेय, जयकुमार पांडेय,मिथिलेश मिश्रा,संतोष देव पांडेय ,उमाशंकर चौरसिया, आदित्य सिंह, संजीव अग्रवाल,राजीव गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, पंडित राम पूजन शास्त्री,अनुराधा पांडेय, अनीता गुप्ता,सोनम गुप्ता, सहित सैकड़ों भक्तों ने राम कथा का रस पान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close