कंप्यूटर सेंटर केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग का छापा हड़कंप।
- कंप्यूटर सेंटर केंद्र से गलत तरीके से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के वार्ड नंबर 6 मैं एक कंप्यूटर सेंटर पर आज शनिवार को दोपहर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा। जिससे कंप्यूटर सेंटर संचालक हड़कंप मच गया। देखते ही देखते तमाशबीन ओं की भीड़ लग गई। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना था कि कस्बे के वार्ड संख्या 6 मुंसिफ कोर्ट रोड स्थित एक कंप्यूटर सेंटर से गलत व फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाकर जारी किया गया था। कंप्यूटर सेंटर से जारी प्रमाण पत्र को लेकर जब बसंत गुप्ता निवासी खजूरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जन्म प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से तस्दीक करा रहा था उसी दौरान मामले का खुलासा हुआ।
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र पूरी तरह से गलत और फर्जी है। जन्म प्रमाण पत्र संबंधित अस्पताल के द्वारा ही जारी किया जाता है। फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के मामले को चिकित्सा अधीक्षक और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गंभीरता से लिया और तत्काल कंप्यूटर सेंटर पर जा धमके। घटना की सूचना चिकित्सा अधीक्षक डॉ सा आलम ने पुलिस को दी। पुलिस के कांस्टेबल मौके पर पहुंचकर कंप्यूटर सेंटर को बंद कराते हुए दो संचालक को लेकर पुलिस थाने ले गई वहां पूछताछ की जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि एक कंप्यूटर सेंटर से चिकित्सा अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से एक व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया है जो पूरी तरह से गलत और फर्जी है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।