सहकारी समिति का चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय डीसीएफ परिसर में दुद्धी क्रय विक्रय सहकारी समिति के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व दाखिले के दिन सपाइयों व भाजपाइयों के बीच माहौल तल्ख हो गया ,भाजपाई पूर्व के चुनाव लैम्पस व सहकारी संघ के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आज के चुनाव के नामांकन पत्रों की बिक्री का बहिष्कार करने लगे जिससे सपाई व भाजपाई आमने सामने हो गए ,माहौल को तल्ख देख निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को सूचना दी ,जिस पर मौके पर पहुँचे एसडीएम श्री सिंह व सीओ दद्दन प्रसाद गोंड में मोर्चा संभाला |

दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से काफी देर तक वार्ता करने के बाद मामले का हल नही निकलता देख प्रशासन ने दोनों पक्षों को चुनाव स्थल से बाहर किया और उच्च अधिकारियों को प्रकरण को अवगत कराकर मंत्रणा करने लगे | वहीं दोनों पक्ष अपने अपने गुटों में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए | सपाइयों का मांग था कि नामांकन पत्र दिया जाए और चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए वहीं भाजपाइयों का मांग था कि चुनाव स्थगित हो और शुरुवाती लैम्पस के चुनाव व संघ का चुनाव में जहाँ जहाँ धांधली हुआ है उसे पुनः सम्पन्न कराया जाए|
करीब साढ़े 3 घण्टे तक दोनों पक्ष चुनाव स्थल के बाहर बैठे रहे| शाम 4 बजे समयावधि समाप्त होने पर उपजिलाधिकरी बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठ मीडिया कर्मियों से कुछ कहे वहां से निकल लिए वहीं निर्वाचन अधिकारी जैसवार ओमप्रकाश ने चुनाव को अग्रिम आदेश तक स्थगित करने का आदेश बाहर दीवार पर चस्पा कर दिया लेकिन एसडीएम समेत निर्वाचन अधिकारी मीडिया के बयान से बचते हुए निकल लिए| जहां सपा ने नेता जुबेर आलम ने भाजपा पर चुनाव सम्पन्न नही कराने का आरोप लगाया वहीं भाजपा नेता रामेश्वर राय ने पूर्व में हुए लैम्पस व सहकारी संघ चुनाव में हुए धांधली की जांच की मांग करते हुए पुनः उन चुनाव को सम्पन्न कराते हुए ही क्रय विक्रय चुनाव करवाने की मांग की| इस दौरान दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय के नेतृत्व में भारी संख्या पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात रही | सपा के शेकरार आलम ने नामांकन पर्चा खरीदा ही खरीद पाए कि विरोध शुरू हो गया|दोनों पक्षों के सैकड़ो समर्थक अंतिम समय तक चपे रहे|