डॉक्टर ज्योति गुप्ता का मेडिकल ऑफिसर आयुष में चयन।

- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ ज्योति गुप्ता को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के मां काली मुहाल की छात्रा ज्योति गुप्ता पुत्री सुयोग्य कुमार का मेडिकल ऑफिसर आयुष में जयन हुआ है। ज्योति गुप्ता केमिकल ऑफिसर चयन होने पर कस्बे में एवं परिजनों शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। तमाम लोगों ने डॉक्टर ज्योति गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन ने रिम्स ऑ डो रो सिम हाल रांची मैं डॉक्टर ज्योति गुप्ता का चयन मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन होने पर मुख्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

डॉक्टर ज्योति गुप्ता ने सेल फोन पर बातचीत में बताया कि आयुष मेडिकल कोर्स करने के बाद पहली बार परीक्षा में बैठने के बाद चयन होने का श्रेय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जीएफ डॉ हिमांशु सर्जन को दी हैं। वही दूसरा श्रेय अपने माता सुनीता देवी पिता संयोग प्रसाद तथा मित्रों और शुभचिंतकों को दी है। उन्होंने कहा कि लगन और प्रयास सीनियर डॉक्टरों का प्रेरणा और ज्ञान से कोई मुकाम दूर नहीं है। हर छात्र छात्राओं को किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई से छात्रों की मेहनत बेकार नहीं साबित होता है लगातार परिश्रम करने से कहीं ना कहीं मुकाम जरूर हासिल होता है इसके लिए किसी भी छात्रों को नर्वस और परेशान नहीं होना चाहिए केवल पढ़ाई के प्रति अपना लगन निष्ठा ज्ञान को हमेशा बनाए रखना चाहिए जिससे मुकाम संघर्ष के बाद हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि विनोबा भावे इंटरसिटी हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से इन्होंने पढ़ाई की। मेडिकल का कोर्स पूरा होने के बाद मेडिकल ऑफिसर के पद पर उन्होंने आवेदन किया और पहले ही आवेदन में उनका मेडिकल ऑफिसर अधिकारी पद पर चयन हो गया।