राजा चंडोल प्रतिभा सम्मान परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, अव्वल बच्चे हुए सम्मानित।

- परीक्षा में राजा चंडोल इ०का० लिलासी के बच्चों का रहा दबदबा।
म्योरपुर/ सोनभद्र – आशीष गुप्ता / रविकांत गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र/म्योरपुर विकासखंड के लिलासी गांव में स्थित विद्यालय राजा चंडोल इंटर कॉलेज लिलासी में विगत 5 वर्षों से प्रतिभा सम्मान परीक्षा लगातार होता आ रहा है। इस वर्ष भी आज दिनांक 9-04-23 दिन रविवार को राजा चंडोल प्रतिभा सम्मान खोज की परीक्षा आयोजित कराई गई।जिसमें 182 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ये परीक्षा 4 सरकारी शिक्षक के देख – रख में सम्पन्न हुआ। उन सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। परीक्षा का परिणाम आज ही कापी का मूल्यांकन कर बच्चों को सुनाया गया।

सीनियर वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नौडीहा के सत्यम कुमार पुत्र राजेश राम कुदरी ने 50 में से 27 अंक पाकर प्रथम,व राजा चंडोल के छोटेलाल पुत्र रामबुझावन ने 50 में से 26 अंक प्राप्त कर द्वितीय,व पुनीता कुमारी पुत्री बिफन कुमार ने 50 में से 24 अंक प्राप्त कर तृतीय,तथा जूनियर वर्ग में राजा चंडोल विद्यालय के नवीन कुमार गुप्ता पुत्र कमलेश कुमार नौडीहा ने 50 में 27 अंक प्राप्त कर प्रथम, नितीश कुमार पुत्र महेंद्र कुमार नौडीहा ने 50 में से 22 अंक लेकर द्वितीय, व सावन गुप्ता पुत्र नंदू प्रसाद नौडीहा ने 50 में से 21 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

सीनियर वर्ग को क्रमशः 1000,500,300 रुपए नगद पुरस्कार तथा जूनियर वर्ग में 500,400,300 रुपए नगद पुस्कार दिया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री डॉ लखन राम जंगली ने बताया कि मै इस क्षेत्र के विकास के लिए इस जंगल क्षेत्र में सुव्यवस्थित शिक्षा देने का कार्य कर रहा हूं। यहां से शिक्षा प्राप्त कर कितने विद्यार्थी कई सरकारी विभाग में सेवारत है। वहीं सरकारी शिक्षक उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि गरीबी में भी रह कर शिक्षा कैसे प्राप्त की जा सकती है। वहीं उपस्थित श्री शिवधनी शिक्षक,व श्री देवेन्द्र बहादुर शिक्षक ने बताया कि शिक्षा एक येसी चाभी है, जो किसी भी मुसीबत रूपी ताले को खोल सकती है।

अतः शिक्षा के प्रति सबको जागरूक होना अति आवश्यक है। इस कार्य क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयंत जी ने बच्चों का परिणाम सुनाते हुए कहा कि बेटा कहीं भी अगले कक्षा में नामांकन कराओ ,जहां मान्यता पूर्ण विद्यालय हो एवं पढ़ाई अच्छी होती हो। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार ने करते हुवे सभी परीक्षार्थी को बधाई एवं धन्यवाद दिया। वहां विद्यालय के कई शिक्षक श्री रामलखन यादव, भाग्यनारायण सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, सत्यनारायण यादव, महेंद्र कुमार, रामसूरत, विफन कुमार एवं कई अभिभावक गण मौजूद थे।