प्राइवेट कारखास की मेहरबानी, फिर से तस्करी का अड्डा बना रायपुर थाना क्षेत्र।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना इस समय सुर्खियों में सुमार है।जितने भी अबैध धंधे हैं सभी धड़ल्ले से चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने तो पूरे जिले में कारखास प्रणाली समाप्त कर दी है लेकिन रायपुर थाना में प्राइवेट कारखास आज भी काम कर रहा है। जबकि इस कारखास के लिए ब्यक्ति गत वायरलेस कप्तान साहब ने किया था कि रायपुर पुलिस इससे दूरी बनाए रखें। लेकिन गुपचुप तरीके से अनवरत जारी है। नागेश सिंह जब तक रहे तब तक शांत रहा उनके जाने के बाद पूरी तरह से हाबी होकर हिरोइन, गांजा, पशु तस्करी, यूपी से बिहार शराब तस्करी खुलेआम जारी है। यही नहीं चालीसा से पच्चास हजार लीटर डीजल पेट्रोल बिहार के फुटकर विक्रेता गैलन ड्रम में तीन तीन पीकप पर लोडकर ले जा रहे हैं।जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। अगर प्राइवेट कारखास की सम्पत्ति की जांच कराई जाए तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।