नीमा के स्थापना दिवस पखवारा पर होटल ग्रीन स्टार।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी में बैठक 13 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर स्थापना दिवस पे भव्य कार्यक्रम दुद्धी सोनभद्र होटल ग्रीन के स्टार में नीमा के स्थापना दिवस पखवारा पर 75 वर्ष स्थापना के पूर्ण होने पर बैठक आहूत की गई ।
बैठक में मुख्य वक्ता संरक्षक डॉ लवकुश प्रजापति ने कहा कि बदलते परिवेश में चिकित्सकीय सेवा जोखिम भरा हों गया हैं चिकित्सकों की सुरक्षा से लेकर आला अधिकारियों द्वारा भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हों पा रहा l जिसके कारण मरीज के उपचार में डॉक्टर कोई जोखिम उठाना नहीं चाह रहे l जिसे स्वास्थ्य विभाग और सरकार को समझना होगा l इस मौके पर डॉ संजय कुमार गुप्ता, डॉ मिथिलेश कुमार गुप्ता,सहमीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार आदि द्वारा संबोधित किया गया l ज्ञात हों की 13 अप्रैल 1948 को नीमा की स्थापना हुई l नीमा सेवा सप्ताह कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सरफराज अहमद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष द्वारा संगठित होकर कार्य करने पर बल दिया जिससे चिकित्सकों के अधिकारों की सुरक्षा हो सके l जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर एसएम शुक्ला महासचिव नीरज मिश्रा द्वारा सदस्यता का विस्तार दिए जाने पर बल दिया l 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सेवा सप्ताह पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपादित किए जा रहें, नीमा स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन की मजबूती पर जनपद स्तर पर कोष का निर्माण किए जाने पर बल दिया गया l इस मौके पर डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया,डॉक्टर राधे कृष्ण विश्वास सहित चिकित्सकगण मौजूद रहें l संचालन डॉक्टर गौरव सिंह द्वारा किया गया।