सोनभद्र तापमान में अचानक वृद्धि के कारण स्कूलों का समय बदला देखे नयी समय सारणी।

सोनभद्र/ सोन प्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। जिले में इन दिनों अचानक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका है। चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। विशेष तौर पर स्कूल में आने जाने वाले बच्चों का गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। स्कूली बच्चों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय जिलाधिकारी महोदय को समय परिवर्तन के लिए ज्ञापन दिया था।
ऐसे में अब परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 8 तक के बच्चों की पढ़ाई का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कर दिया गया है।

इस सिलसिले में आज उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष योगेश कुमार पांडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और भीषण गर्मी के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालयों के समय में भी परिवर्तन की मांग किया था जिसको जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल संज्ञान में लिया और विद्यालयों का समय परिवर्तन कर दिया है। इस पर श्री योगेश कुमार पांडे जी ने जिलाधिकारी महोदय और बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है
इधर चिलचिलाती गर्मी में स्कूल में जा रहे बच्चों के अभिभावकों का भी कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों का समय परिवर्तन करना है एकदम सही और उचित निर्णय है क्योंकि जिस तरह से एकाएक गर्मी बढ़ रही है। उससे बच्चों में बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा होता है।