डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर जनपद में चलाएं जा रहें अभियान के तहत डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।
बृहस्पतिवार को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चोपन पुलिस ने मु० नं० 2621/15 अं०धारा 279, 337, 338 भादवि थाना चोपन, मा0 न्या0 स्पेशल कोर्ट जनपद सोनभद्र राज्य बनाम महेश कुमार अग्रहरी सम्वन्धित वारण्टी महेश कुमार अग्रहरी पुत्र मेवालाल अग्रहरी निवासी चूड़ी गली डाला थाना चोपन चूड़ी गली डाला से 13 अप्रैल 2023 को समय 08.50 बजे गिरफ्तार कर मा० न्या के समक्ष भेज दिया गया
इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत, डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह, का० आनन्द कुमार गौड़, का० हरिश्चन्द्र , का० मंजीत सरोज शामिल रहे