मुख्य समाचार
समय परिवर्तन के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सोनभद्र के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने दिया ज्ञापन ।
संवाददाता:-यू.गुप्ता / सोन प्रभात
सोनभद्र। दिनांक 13/04/2023 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सोनभद्र के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय एवं पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर बढ़ते तापमान व लू के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसलिए विद्यालय समय परिवर्तन (सुबह 7:30 से 11:30 तक )हेतु जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया l इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे लिए नौनिहालों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोंनो आवश्यक है इसलिये बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यालय का समय परिवर्तन नितांत आवश्यक है l इस अवसर पर जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, अमित चौबे, दिलीप सिंह, मनीष शर्मा, राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।