कानपुर अधिवक्ताओं के विरोध को दुद्धी अधिवक्ताओं का मिला समर्थन, न्यायिक कार्य से विरत रहकर किया प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कानपुर के न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं से किया गया दुर्व्यवहार के आंदोलन की लपट आज बार दुद्धी अधिवक्ता संघ तक पहुंचा,दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामपाल जौहरी एडo के अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया l कानपुर अधिवक्ता संघ के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई, न्यायिक अधिकारियों के बर्ताव को लेकर रोष प्रकटकर प्रमुख वक्ताओं ने न्यायिक अधिकारीयों की मनमानी नही चलेगी के नारे जमकर लगाये, न्यायिक कार्य से विरत रहकर संयुक्त रूप से दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा मुंसिफ कोर्ट गेट पर जमकर प्रदर्शन किया गया ।

जिसमें सिविल बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,आई जेड खान,विजय कुमार सिंह, सचिव दिनेश कुमार,उमेश गुप्ता,आनन्द कुमार गुप्ता,रविकान्त,रेनू कुमारी,रामनरेश, नन्दलाल एड o आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे l