मुख्य समाचार
सोनभद्र तुर्रा हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार बल्कर ने बिजली विभाग मे कार्यरत बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत।

डाला – संवाददाता:-यू.गुप्ता / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
सोनभद्र तुर्रा पिपरी हनुमान मंदिर के समीप मुख्य संडक पर बल्कर ने बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर बाईक सवार की मौत हो गयी।
बाईक सवार दिलीप कुमार गौड़ पुत्र रामसहाय गौड़ उम्र 33 वर्ष लगभग समय 3:00 बजे हनुमान मंदिर चौराहे के सामने बाइक यूपी 64 AB 5825 निवासी तुर्रा चौराहा जो रेणुकूट की तरफ आ रहा था विपरीत स्थित से आ रही बल्कर ने बाइक सवार को कुचल दिया।

सूत्रो से पता लगा है कि वे रेणुकूट मे बिजली विभाग के मीटर डिपार्टमेंट में कार्यरत थे।