सोनभद्र : डा. अम्बेडकर जी की प्रतिमा उखाड़ने से आक्रोश।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के सहपुरवा में थाना प्रभारी रायपुर के द्वारा डा भीमराव आंबेडकर जी स्थापित प्रतिमा को १३/४/२०२३ उखड़वाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।बतादें कि उक्त स्थान पर संत रविदास जी की जयंती एवं बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती वर्षों से मनाई जाती रही है। बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी रायपुर श्री योगेन्द्र यादव जी ने मुर्ती को उखड़वा दिए जबकि आज बाबा साहेब की जयंती है। बाबा साहेब के अनुयाइयों का कहना है कि आराजी नम्बर २०६ बंजर भूमि है जिसका रकबा लगभग डेढ़ बिघा है जिसपर एकही ब्यक्ति कब्जा जमाया हुआ है।

बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर ने बताया कि बाबा साहेब की प्रतिमा को हटाया जाना था तो एक दिन बाद भी हटाया जा सकता था लेकिन थाना प्रभारी ने बाबा साहेब की जयंती के एक दिन पहले स्वयं उखाड़ दिए। किसके आदेश से ऐसा हुआ बता भी नहीं रहे हैं।आज जहां पूरा देश बाबा साहेब की जयंती सभी पार्टियां विविध रूप में मना रही हैं वहीं थाना प्रभारी रायपुर की यह करतुत ठीक नहीं है। जबकि बंजर भूमि पर प्रतिमा स्थापित थी। सायं काल जयंती मनाई जानी है इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक से वार्ता की जाएगी।