दूसरे चरण के नगर पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू।

- तहसील मुख्यालय पर नामांकन फार्म की बिक्री हेतु बैरिकेडिंग का कार्य पूरा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। काफी लंबे समय इंतजार के बाद नगर पंचायत चुनाव की घंटी बज गई है। सोमवार 17 अप्रैल से तहसील मुख्यालय पर दुद्धी अनपरा रेणुकूट पिपरी नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फार्मो की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल किए जाने का कार्य 17 अप्रैल से शुरू होगा। जो पूरी प्रक्रिया 24 अप्रैल तक चलेगा। नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। इसके लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। आज रविवार को नगर पंचायत वार नामांकन रूम की पूरी तरह ब्रैकेटिंग का कार्य पूरा हो गया है। किसी प्रकार की जुलूस सभा आदि पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है बिना अनुमति कोई भी सभा नहीं किया जा सकता है।

इस बार नगर पंचायत चुनाव में अनपरा नगर पंचायत नया नगर पंचायत गठित हुआ है वहां पर पहली बार चुनाव होने जा रहा है। सभी नगर पंचायतों में नगर पंचायत का चुनावी पारा धीरे धीरे चढ़ रहा है। नामांकन प्रक्रिया और नाम वापसी के बाद नगर पंचायत क्षेत्रों में चुनावी बयार तेजी से बढ़ जाएगा। अभी नगर पंचायत चुनाव के लिए तमाम प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं लेकिन नामांकन दाखिला और वापसी के बाद नगर पंचायतों में सही प्रत्याशियों की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगा। चुनाव से पहले तमाम प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने की अपनी हवा नगर में बनाया और चुनाव आने से पहले कई प्रत्याशी चुनाव मैदान छोड़कर आराम फरमाने लगे। इस बार चुनाव में काफी संख्या में प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए सांचौर देखे जा रहे हैं कौन प्रत्याशी इस बार अपना दमखम दिखाएगा यह नामांकन के बाद पता चल सकेगा। इसी तरह से नगर पंचायत के वार्डों में भी प्रत्याशियों की भरमार हो गया है।
