gtag('config', 'UA-178504858-1'); जयभारत सत्यागृह में आये कांग्रेस कार्य कर्ताओं एवम अतिथि जन के सम्मान में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने रखा सहभोज। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जयभारत सत्यागृह में आये कांग्रेस कार्य कर्ताओं एवम अतिथि जन के सम्मान में ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने रखा सहभोज।

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

13 अप्रैल को सिंगरौली जिले में “जय भारत सत्याग्रह “आंदोलन” कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में किया गया, जिसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के सिंगरौली प्रभारी गुरमीत सिंह मंगू भइया , साथ ही भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले वयोवृद्ध नेता श्री करुणा प्रसाद मिश्रा जी ने भी आंदोलन में शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम समापन के बाद करुणा मिश्रा जी व सभी अतिथियों के स्वागत में ज्ञानेंद्र सिंह “ज्ञानू” (प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के इंद्रपुरी स्थित निज निवास पर समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं राष्ट्रीय सचिव ,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर , मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के साथ सिंगरौली जिले के प्रभारी मांगू भाई एवं सीधी जिले की प्रभारी व सिंगरौली ज़िले के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी , कार्यकर्ता व सहयोगी साथी जनों के साथ सह भोज किया गया ,जिसमें सीधी से चलकर आए करुणा मिश्रा ने आपसी चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश के शहीद का बेटा है, जो डरता नहीं है और देश के विकास को लेकर किसी से भिड़ जाता है , निडर होकर कार्य करने का परिणाम ही है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दिया जाता है, और उनका घर भी खाली करा दिया गया ,ये भाजपा सत्ता को खोने के डर से यह सब बौखलाकर कर रही है।


जय भारत सत्याग्रह आंदोलन सिंगरौली के मुख्यअतिथी संजय कपूर राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी मध्यप्रदेश एवं पूर्व मंत्री सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले करुणा मिश्रा जी के सम्मान में ज्ञानेन्द्र सिंह के निवास पर समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक साथ सहभोज रखा गया यह काफी सराहनीय कार्य रहा है।
सहभोज कार्यक्रम में आए वरिष्ठ कांग्रेसियों का ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू ने कहा स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने कीमती समय निकाल कर मेरे आवास पर पधारे यह मेरा सौभाग्य है साथ ही कार्यकर्ताओ के एक जुटता का प्रमाण है !!राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूरजी , पूर्व मन्त्री श्री कमलेश्वर पटेलजी , कांग्रेस सिंगरौली प्रभारी व प्रदेश महामंत्री श्री गुरमीतसिंह मंगू जी व भारत जोड़ो यात्रा के सहयात्री गांधी विचारक 88 वर्षीय श्री करुणा प्रसाद मिश्रा जी व साथ ही सिंगरौली कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी , साथी सहयोगी गण का स्वागत किया गया।


इस सम्मान एवम सहभोज कार्यक्रम में सिंगरौली जिले के प्रभारी गुरमीत सिंह मांगू , पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पंडित रामअशोक शर्मा, ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा, जिला अध्यक्ष सिंगरौली शहर अरविन्द सिंह चन्देल , पूर्व सांसद मानिक सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह , जिला पंचायत सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह रूपेशपांडेय मुख्यसंगठक कांग्रेस सेवादल , म प्र कांग्रेस कमेटी (वन एवं पर्यावरण) के प्रदेश उपाध्यक्ष व ज़िला उपाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह परिहार डॉक्टर खुटार, ज़िला महामंत्री व प्रवक्ता नागेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी,रामशिरोमणि शाहवाल कार्यवाहक अध्यक्ष, ज़िला शहर उपाध्यक्ष के डी सिंह , ज़िला शहर महामंत्री राघवेंद्र श्रीवास्तव मुनकु भइया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बालेंद्र वर्मा जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम , जनपद सदस्य लवलेश सिंह चन्देल, म प्र कांग्रेस कमेटी ( अल्प संख्यक प्रकोष्ट) के प्रदेश महामन्त्री ज़ुल्फ़िकार अली ज़िला कांग्रेस कमेटी ( पिछड़ा प्रकोष्ठ ) के अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा ,ज़िलाकांग्रेस कमेटी ( अल्प संख्यक प्रकोष्ठ )के अध्यक्ष, अन्नीसिंह, अर्णव दुबे एड. ए के गहिरवार , अमर सिंह चौहान , अरविन्द अग्रवाल , गौराव चौरसिया
बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के सचिव असगर भाई , बब्बू ख़ान , अवनीश दुबे, पंकज पांडे ,यूथ प्रदेश प्रवक्ता, यूथ विधानसभा प्रभारी अजय सिंह चंदेल डब्बू, मनोज सिंह, सौरव सिंह रघुवंशी, अभिनव पांडे पार्षद प्रत्याशी, अनिल बैस पार्षद, पार्षद प्रत्याशी विनीता कुशवाहा रमेश कुशवाहा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, के साथ तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। भारत जोड़ो यात्रा के सिंगरौली ज़िला के प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू आपने परिवार सहित , घर पधारे सभी अतिथियों का सहृदय स्वागत किया!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today