दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौंड नें शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएससी व पुलिस के जवानों संग किया मार्च।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

- प्रयागराज अतीक अहमद व अशरफ के हत्या पर हाई एलर्ट।
दुद्धी सोनभद्र देर रात्रि अतीक अहमद एवं अशरफ की तीन सुटरों द्वारा प्रयागराज में दिनदहाड़े हत्या किए जाने को लेकर शासन के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट के मद्देनजर आज दुद्धी नगर में भी पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन प्रसाद गौड़ नें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी सुभाष चंद्र राय, कस्बा प्रभारी दुद्धी संजय सिंह एवं पुलिस पीएसी के जवानों के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर भ्रमण किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहाँ की दुद्धी सहित पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर की गई है l किसी भी प्रकार के अफवाह से आमजन दूर रहे और अमन चैन बनाए रखें।अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक दुद्धी एवं आसपास के क्षेत्रों में अमन चैन कायम है।