थाना प्रभारी ने ईद के मद्देनजर मीटिंग कर किया गस्त

मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत धर्मदेवा गांव में मंगलवार को थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मय हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने धर्मदेवा गांव में गस्त करते हुए लोगों से त्यौहार पर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही बताया गया कि यदि किसी को किसी तरह की दिक्कत होती है तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें। किसी भी तरह का गलत कार्य कोई भी व्यक्ति ना करें। वही हर वर्ग के लोगों के बीच ईद के पर्व को धूमधाम से खुशी पूर्वक मनाने हेतु मीटिंग किया गया। जहां भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पति विजय कुमार विश्वकर्मा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश दूबे आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।