पुत्री की सगाई कर लौट रही पिकअप सवारों की हुई दुर्घटना लड़की के पिता सहित एक रिश्तेदार की हुई मौत।

- घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के रेलवे गेट नंबर 50 के पास की।
- हित नातेदारों से भरी पिकअप व टिपर में हुई जोरदार भिड़ंत ,दो की मौत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र:-विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिहवी रेलवे गेट के समीप मंगलवार की शाम 7 बजे सवारियों से भरी एक पिकअप व बालू लदे टिपर की आमने सामने टक्कर हो गयी , टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ही परिवार के लोग व रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गयी , घटना में पिकअप पर सवार एक दर्जन लोगों में 9 सवार गभीर रूप से घायल हो गए ,सभी घायलों को आनंद फार्म में विंढमगंज से डिलीवरी केस छोड़कर वापस हो रही 102 एंबुलेंस चालकों ने सीएचसी दुद्धी लाया गया जहां 26 वर्षीय बसंतलाल पुत्र धर्मजीत निवासी बेलवादामर बघाडू व 65 वर्षीय राजनारायण पुत्र माधव निवासी बघाडू की मौत हो गयी।

घटना में 30 वर्षीय बसंतलाल पुत्र राजीलाल के दाहिने हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है ,22 वर्षीय जय प्रकाश पुत्र रामाधीन निवासी धोरपा ,23 वर्षीय दयाल पुत्र सुरजमन निवासी बघाडू ,28 वर्षीय नंदू पुत्र सुरेंद्र धोरपा ,45 वर्षीय कुंदन पुत्र रामअवतार निवासी धोरपा, 38 वर्षीय केसर पर गंभीर चोटें आई हैं सोबरन पुत्र सीता राम ,रामकिशुन पुत्र जोखन राम निवासी बघाडू के सर पर गंभीर चोटें आई हैं जयप्रकाश पुत्र राम अधीन निवासी ग्राम धोरपा को भी अंदरूनी गंभीर चोटे आयी है वही आगे बैठी किस्मतिया देवी उम्र लगभग 67 वर्ष का बाया हाथ फैक्चर हो गया है और गंभीर चोटें आई हैं खबर लिखे जाने तक चार लोगों को रेफर कर दिया गया था एवं अन्य का सीएचसी पर इलाज चल रहा है |जानकारी के मुताबिक सभी कोन थाना क्षेत्र के तुमिया में रोका कर घर वापस हो रहे थे कि रास्ते मे घटना घट गई| शाम को सीएचसी में चीख पुकार मची रही| वही शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई।।