gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र : सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।

  • संविधान के न्याय की अवधारणा का मूल आधार अधिवक्ता – माo अशोक यादव जिला सत्र एवं सत्र न्यायाधीश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय अशोक कुमार यादव जिला सत्र एवं सत्र न्यायाधीश सोनभद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के न्याय की अवधारणा का मूल आधार अधिवक्ता गण है जिसे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से वादकारी हित में न्याय करना हीं अधिवक्ताओं का नैतिक कर्तव्य है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक अधिवक्ता समाज ही है जो न्यायपालिका के निर्णय पर भी अधिवक्ता संघ में टिप्पणी करने का अधिकारी होता है l जिसका कतिपय लोग अधिकारों का अतिक्रमण करने का प्रयास कर निरंकुश शासन प्रणाली ठोकने का प्रयास करते हैं जिस पर अधिवक्ता संगठन हस्तक्षेप करता है।

सोनभद्र बार एसोसिएशन के चेयरमैन कृपा शंकर मिश्रा ने संस्कृत की उक्ति के बीच अधिवक्ता समाज का जीवन बहुत कठिन व संघर्ष पूर्ण हैं वैश्विक महामारी में अधिवक्ता समाज को शासन स्तर से कोई लाभ नहीं प्रदान कराए जाने का उदबोधन में दर्द छलका l अपर जिला जज सत्यजीत पाठक ने उद्बोधन में कहाँ की मन के हारे हार है मन के जीते जीत रचना को पढ़ा और अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन किया l सोनभद्र को बाहरी लोगों ने जमकर लूटा और लूट रहे हैं वाराणसी से पधारे वक्ता ने आदिवासी बहुल क्षेत्र के शोषण की बात मुखर की l इल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव नें नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं ज्ञापित की l दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी नें न्यायलय के विस्तार व दीवानी एवं एमबी एक्ट आदि मुद्दों से संबंधित मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा l मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामलोचन तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, वहीं समारोह अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रहरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य विनोद कुमार पांडेय द्वारा उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव एवं अंजनी यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l अपर जिला जज द्वारा सचिव रामेश्वर प्रसाद राव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई l जबकि चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव द्वारा कनिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार,कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सह सचिव प्रकाशन राजीव कुमार मिश्रा, सह सचिव प्रशासन जवाहर लाल,सह सचिव पुस्तकालय संतोष कुमार ओझा, को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जबकि निर्वाचन अधिकारी विष्णु कांत तिवारी द्वारा गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ राकेश कुमार श्रीवास्तव, रामानुज सिंह,रमाकांत मिश्रा, अवधेश प्रसाद शुक्ला, सुख सागर यादव, सुनील कुमार द्विवेदी व गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ सुभेष कुमार, अभिनाथ यादव, सौरभ कुमार श्रीमती सुमन, पंकज कुमार रमेश कुमार आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ हर्ष एवं उल्लास पूर्ण माहौल में दिलाई l आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्रम कर सम्मान किया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l समारोह का सफलतापूर्वक संचालन ओजस्वी अधिवक्ता मनोज कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close