युवक की पिटाई से भाजपा नेता घायल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ब्यूरो@सोन प्रभात

म्योरपुर स्थानीय कस्बा में भाजपा नेता का पिटाई हो जाने से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है बताते चलें कि उक्त गांव निवासी भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य होरीलाल पासवान का अपने ही पट्टीदार के एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया झगड़ा इतना ज्यादा हो गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा भाजपा नेता को लाठी-डंडों से पीट लहूलुहान कर दिया गया भाजपा नेता द्वारा म्योरपुर थाने में लिखित तहरीर दे उक्त मन बढ़ युवक पर आरोप लगाते हुए बताया की घर के बगल का पड़ोसी राजकुमार एक ही दीवार होने के कारण रोज दीवार की तराई करने के बहाने ज्यादा पानी मेरे आंगन में फेंक देता है इसका मैं कई बार विरोध भी किया लेकिन अगल-बगल के लोगो के बात मानने के बाद मामला शांत हो जाता है उक्त व्यक्ति द्वारा लगातार पानी फेंकने का काम किया जा रहा था कई बार मना करने पर भी नहीं माना व गाली गलौज व झगड़ा करने लगा हमें लाठी से मारा भी है जिसका निशान हमारे शरीर पर मौजूद है पीड़ित भाजपा नेता ने म्योरपुर थाने को तहरीर दे मेडिकल करा न्याय दिलाने की मांग की है पीड़ित के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने भाजपा नेता का मेडिकल करा धारा 323 504 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।