अन्यक्राइममुख्य समाचार
Breaking:-पोखरे में नहाने गए दो बालक डूबे, दोनों की मौत

सोनभद्र/आशीष कुमार गुप्ता/वेद व्यास मौर्या/सोन प्रभात लाइव
सोनभद्र:-पोखरे ने नहाने गए दो बालक डूबे,दोनों की मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे ग्राम जैत थाना रॉबर्ट्सगंज कोटवाली क्षेत्र के बरेला पोखरे में प्रियांशु ओर अंशु यादव पुत्र यादव यादव उम्र लगभग 10 वर्ष व सत्यप्रकाश ब्यार पुत्र दिलीप बियार उम्र 8 वर्ष निवासी जैत थाना रॉबर्ट्सगंज की पोखरे में डूब जाने से दोनो की मौत हो गई है ।
सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों शवों की स्थिति के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भिजवा दिया गया है।परिवार द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।