नगर निकाय चुनाव दुद्धी के प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सदस्यों का चुनाव चिन्ह गहमागहमी के बीच आवंटित प्रत्याशियों को हो गया। राजनीतिक पार्टियों द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों कमलेश मोहन को भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार चुनाव चिह्न कमल का फूल से चुनाव में उतारा है, आम आदमी पार्टी पहली बार नगर पंचायत चुनाव दुद्धी में कन्हैया लाल को चुनाव चिह्न झाड़ू देकर निकाय चुनाव उपस्थिति दर्ज कराई है,बहुजन समाज पार्टी नें अब्दुल खालिक को चुनाव चिह्न हाथी पर दाव लगाया हैं, समाजवादी पार्टी ने दुद्धी नगर निकाय चुनाव में कोई प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारा है जबकि निर्दल प्रत्याशी अवधेश कुमार जायसवाल को चुनाव चिह्न जीप सिंबल प्रदान किया गया है, अनिल कुमार को चुनाव चिह्न ” नल ” आवंटित किया गया है। निर्दल प्रत्याशी अवधेश कुमार मद्धेशिया को चुनाव चिह्न हवाई जहाज,इसराज अहमद को चुनाव चिह्न रेलगाड़ी प्रदान किया गया, उदय प्रताप को चुनाव चिन्ह सितारा आवंटित किया गया है, कमल कुमार कानू को हथोड़ा चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया है, कमला चौरसिया का चुनाव चिन्ह भगोना प्रदान किया गया है, विगत कई वर्षों से भाग्य आजमा रहे रामपाल जौहरी को चुनाव चिन्ह कंघी आवंटित किया गया है, रोशन कुमार का चुनाव चिन्ह रिक्शा प्रदान किया गया है l इस प्रकार नगर निकाय चुनाव दुद्धी में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं l सभी प्रत्याशी पूरी ताकत झोकने में लगे हुए हैं , आने वाला वक्त बताएगा कि चुनाव में सफलता किसे मतदाता प्रदान करती है।