gtag('config', 'UA-178504858-1'); विकास कार्य मे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने जताया नाराजगी। - सोन प्रभात लाइव
आम मुद्देमुख्य समाचार

विकास कार्य मे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने जताया नाराजगी।

दुद्धी – सोनभद्र- जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

  • ग्राम प्रधान के कार्यकाल की समाप्ति के बावजूद विकास कार्य अधूरा – राजेन्द्र गुप्ता( ग्रामीण)

दुद्धी। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हरपुरा में विकास कार्यो मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है,वही अब तो ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त हो गया है बावजूद विकास कार्य अधुरे है,जिसे लेकर सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,व रोजगार सेवक के द्वारा लगातार ग्रामीणों से मनमानी किया जा रहा है।

जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता की अगुवाई में आवाज बुलन्द कर दर्जनों बार भ्रष्टाचार से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कराया व मुख्यमंत्री पोर्टल आईजी आरएसएस के माध्यम से भी दर्जनो शिकायत दर्ज किए जाने के बाद भी फर्जी आख्या लगाकर मामले को रफा दफ़ा कर दिया जाता है।

विगत कुछ दिनों पहले लिखित शिकायत डीएम साहब के दफ्तर में भी जाकर दर्ज करायी गयी। लेकिन इतनी सारी शिकायतो के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी,वही ग्राम पंचायत में मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना का 80 शौचालय अब तक अधूरा है। जबकि 30 शौचालय ऐसे है जिनका निर्माण खाली कागजों पर ही करके पूर्ण दिखा दिया गया। जबकि इन लाभार्थीयो के घर ना तो शौचालय बनाया गया ना ही उनको सरकार के द्वारा मिल रहे बारह हजार की राशी का भी चेक नहीं मिल सका है,साथ ही फर्जी तरीके से मजदूरों के नाम पर मस्टरोल भरकर के मनरेगा के तहत पैसे का फर्जी निकासी किया गया जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीण सत्यनारायण पुत्र रामसुमेर के नाम पर दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर के साथ तीन शपथ पत्र भी दिया लेकिन इस जांच में अधिकारियो ने शिकायतकर्ता को ही गलत करार देते हुए बिना मौके की जांच किए कागज पर मामले का निस्तारण कर दिए जिसकी जानकारी युवा कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने दिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए उच्चधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की गयी है।

इस दौरान स्थानीय ग्रामीण रजवंती देवी,राजनारायण सिंह, विजय सिंह,विशुन सिंह,शंभू गुप्ता,शिव सागर गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता,रामबच्चन, रामप्रसाद, सत्यनारायण, मणिलाल, सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close