निकाय चुनाव : किसी मतदाता को प्रलोभन डराया धमकाया तो होगी सख्त कार्रवाई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय निकाय चुनाव में अगर कोई भी प्रत्याशी या कोई व्यक्ति दबंगई गुंडई या प्रलोभन देकर किसी मतदाता को मतदान करने के लिए डराया धमकाया तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीधे जेल भेजा जाएगा। आज शाम को कार्यकारी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार एसआई कांस्टेबल के साथ कस्बे के वार्ड नंबर 11 में घर घर भ्रमण करके आम मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने आम मतदाताओं से अपील किया कि अगर कोई भी व्यक्ति मतदान करने के लिए दबाव बनाए मतदान करने के लिए तो ऐसे प्रत्याशियों की पहचान करें और तत्काल पुलिस 112 नंबर को सूचना दें। ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने आम मतदाताओं से कहा कि सभी मतदाता मतदान के दिन निर्भीक होकर अपना मतदान पोलिंग बूथों पर जाकर करें।