मुख्य समाचार
रेणुकूट खाड़पाथर के पास अनियंत्रित चार पहिया वाहन पलटी।

संवाददाता:- यू.गुप्ता
रेणुकूट । वाराणसी शक्तिनगर मार्ग रेणुकूट खाड़ पाथर ग्रीनलैंड स्कूल के पास वाराणसी से तेज गति से आती हुई एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई ।

वाहन में कुल चार लोग सवार थे जिसमें एक को गंभीर चोट आयी है। पीड़ित ने एंबुलेंस के लिए फोन किया है।