मुख्य समाचार
नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का वाहन चेकिंग करते हुए अधिकारी पुलिस बल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। नगर पंचायत चुनाव केसर गर्मी को देखते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष के एक प्रत्याशी के वाहन चेकिंग करते हुए। सहायक मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी वाहन को चेकिंग किया जा रहा है कि वाहन में पैसा या अन्य बांटने वाला सामग्री तो नहीं प्रत्याशियों के द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी किसी प्रकार का कोई प्रलोभन आदि देता है और डराता धमकाता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाएगी। वाहन चेकिंग के दौरान प्रत्याशी के पास से कुछ नहीं मिला।