मुख्य समाचार
पम्प खराब होने से जलापूर्ति बाधित पर नगर अध्यक्ष द्वारा त्वरित जलापूर्ति बहाल कराई गई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तपती गर्मी में अचानक नगर पंचायत रहवासियों को पम्प खराब हों जाने के कारण जलापूर्ति बाधित होने की सूचना पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन की पहल पर त्वरित पम्प बनवाकर जलापूर्ति नगरवासी को बहाल की गई।

इस बात को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के पहल पर आम जनों ने संतोष जाहिर किया है। वही नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन नें जल के दुरुपयोग नहीं किए जाने की जनता से अपील की है । खराब जनरेटर वर्षों से कबाड़ होकर पड़ा है जिसका अत्याधुनिकीकरण कर विद्युत कटौती होने पर जनरेटर चलाकर पानी सप्लाई निर्बाध रूप से किए जाने की मांग नगर वासियों ने किया है।
