दुद्धी को जिला बनाने तक चलेगा संघर्ष – दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा दशकों से चल रही जिला की मांग।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में दुद्धी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों द्वारा जिला बनाए जाने को लेकर तपती दोपहरी में जिला बनाए जाने की आवाज मुखर की।

दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट एवं संघर्ष मोर्चा के सचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का हुजूम मुंसिफ कोर्ट गेट पर जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला बनाए जाने की मांग की l इस मौके पर सचिव दिनेश कुमार एडवोकेट, कैलाशनाथ गुप्ता, प्रेमचंद यादव, राम जी पांडेय, राजीव वर्मा प्रेमचंद गुप्ता आशीष कुमार अग्रहरि, आशीष कुमार जायसवाल, आनंद कुमार अग्रहरी, गौरव कुमार रवानी, विष्णु सिंह अमरावती देवी आदि दर्जनों अधिवक्ता गण मौके पर मौजूद रहे l