gtag('config', 'UA-178504858-1'); उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर रोका। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

उत्तर प्रदेश सरकार के नीतियों खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर रोका।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चंद्रवंशी / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

  • – 👉सरकार के इशारे पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिसे जनता देख रही – पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़।
  • 👉21 सूत्री मांग पत्र गोड़वाना भवन के पास ही एसडीएम को पूर्व मंत्री सहित सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपा गया।
  • 👉दुद्धी को जिला बनाओ की आवाज बुलंद की गई।

दुद्धी सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन के क्रम में आज प्रातः अल सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुद्धी नगर एवं आसपास में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस कर्मियों, पीएसी के जवानो एवं आला अधिकारियों के द्वारा निर्धारित प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ 21 सूत्री मांग पत्र को लेकर प्रदर्शन के इरादे को शांति व्यवस्था व धारा 144 का हवाला देते हुए देर रात्रि को ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ एवं उनके पुत्र निरेन्द्र कुमार सिंह नेटी को इससे पहले कि वह प्रदर्शन में हिस्सा ले पाते,घर पर ही नजरबंद कर दिया गया, उसी प्रकार समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम को अलसुबह घर पर नजरबंद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह ने किया, साथ ही शांति सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सपा के नगर अध्यक्ष गौस मोहम्मद खान, विद्वन्त प्रसाद घसिया अनुसूचित प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी / प्रधान तुर्रीडीह, समाजवादी छात्र सभा दुद्धी के युवा नेता अजय कुमार यादव, को शांति व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली दुद्धी में प्रभारी निरीक्षक दुद्धी द्वारा बैठाया गया।

वीडियो रिपोर्ट यहां – 

21 सूत्री मांग पत्र में,

  • 👉किसानों को एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी।
  • 👉 उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को ठीक करने।
  • 👉 महिला संबंधी अपराध को रोके जाने।
  • 👉 सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान व उनके परिवार सहित सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद करने व फर्जी मुकदमे वापस लेने।
  • 👉 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संगठित अपराध को रोके जाने।
  • 👉 पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाए जाने।
  • 👉 दलित अल्पसंख्यक वर्ग पर अत्याचार बंद करने ।
  • 👉 पिछड़ा वर्ग को अनुमन्य 27% आरक्षण में कटौती बंद करने।
  • 👉 शासन के इशारे पर नगवा सोनभद्र में सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव, संजय यादव आदि पर फर्जी मुकदमे वापस लेने।
  • 👉 किसानों से संदर्भित काला कानून वापस लेने।
  • 👉 जनहित से जुड़ी गैस, पेट्रोल, डीजल आदि के बढ़े दाम वापस लेने।
  • खाद्य पदार्थ प्याज,लहसुन,तेल आदि महंगाई पर अंकुश लगाए जाने।
  • 👉 कनहर विस्थापितों को मुआवजा दिलाए जाने और परियोजना अविलंब पूर्ण करने।
  • 👉 दुद्धी को अविलंब जिला बनाए जाने।
  • 👉 बिजली के बेतहाशा दामों में वृद्धि को रोके जाने और कोविड-19 के समय का बकाया बिल माफ करने व मिनी टावर द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने।
  • 👉 धारा 20 की जमीन पर आदिवासियों के बाप दादा के पुश्तैनी रूप से काबीज जमीन पर कब्जा दिलाए।
  • 👉 बालू, गिट्टी, मोरंग प्राथमिकता पर सस्ते दाम में उपलब्ध कराए जाने।
  • 👉 किसानों के उपज गेहूं की खरीद में मंडी समिति दुद्धी द्वारा घोर अनियमितता व कालाबाजारी की जांच।
  • 👉 दुद्धी अमवार रोड, दुद्धी मल्देवा रोड़,बघाडू नगवा रोड़,डुमरडीहा सड़क जनहित में ठीक कराए जाने।
  • 👉 कोविड-19 में लापरवाही, इलाज के दौरान मृतक व्यक्ति के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा राशि दिए जाने।
  • 👉 शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाए जाने जब तक रोजगार ना मिले तब तक महंगाई भत्ता दिलाए जाने संदर्भित 21 सूत्री मांग पत्र महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को द्वारा उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नीतियों से जनहित संबंधी मांग को सौंपा गया।


इस मौके पर दर्जनों समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे, साथ ही एडिशनल एसपी डॉ राजीव कुमार सिंह उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह, थाना प्रभारी म्योरपुर अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक विंढ़मगंज विनोद कुमार सोनकर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल राय, उप निरीक्षक ईनामूल हक, डी के राय, सुधीर कुमार सहित कई थानों के पुलिस और पीएसी के जवान अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close