मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में दो की मौत दो गंभीर

मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में दो की मौत दो गंभीर
सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के सिरपालपुर मेन रोड पर लगभग 8.30 बजे दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बतादें कि राजेश प्रजापति पुत्र मन्नी प्रजापति ग्राम झरना जिला सोनभद्र, एवं गोपाल निवासी मरवटिया थाना नौगढ़ जिला चन्दौली एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि सिरपालपुर मेन रोड पर दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठने वाले दिनों लोगों को भी गम्भीर चोटें आई हैं। जिन्हें ग्रामीणों के मदद से अस्पताल भेजा गया।बार फोन करने के बाद भी रायपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जब दोनों लाश भी एम्बुलेंस से चली गई तब पुलिस पहुंची। जिससे ग्रामीण काफी नाराज़ हो गए। वैसे तो रायपुर थाना क्षेत्र में चार चार सवारी बाइक पर चलना आम बात हो गई है। पुलिस का अंकुश नहीं रह गया है जिससे घटनाएं हो रही है।