दुद्धी के गौरव व राजीव कुमार ने सहायक लेखा अधिकारी परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का बढ़ाया मान।

- पिता अमरीशचंद्र अग्रहरि सेवानिवृत्त एडीओ कोऑपरेटिव, चाचा कमलेश कमल रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर व चाचा मनोज कुमार कांट्रैक्टर हैं।
दुद्धी – सोनभद्र ⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर ने क्या खूब कहा है ” तरक्की अपने दम पर हासिल की जाती है, दूसरे के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं ” तरक्की की इबादत लिखने का संकल्प के बीच दो होनहार दुद्धी के माटी के लाल गौरव कुमार पुत्र अमृषचन्द्र अग्रहरि सेवानिवृत्त एडीओ कॉपरेटिव निवासी वार्ड नंबर 3 दुद्धी व राजीव कुमार पुत्र संतोष कुमार अग्रहरी एडवोकेट निवासी वार्ड नंबर 7 रामनगर दुद्धी सोनभद्र सीजीएल (सहायक लेखा अधिकारी ) के पद पर गौरव कुमार 842 वां रैंक व राजीव कुमार का 111 वां रैंक राष्ट्रीय स्तर पर एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर दुद्धी क्षेत्र हीं नहीं अपितु देश का मान बढ़ाया l

पारिवारिक पृष्ठभूमि में पिता सेवानिवृत्त एडिओ कोपरेटिव अमृषचन्द्र नें बच्चों को अनुशासन का सदा पाठ पढ़ाया l चाचा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर का कार्य लगभग 40 वर्षों से कर धार्मिक सांस्कृतिक सनातन परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं, तो छोटे चाचा मनोज कुमार कांट्रैक्टर का कार्य संभाल रहें हैं l महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र प्रतिभावान बच्चे रहे हैं l अभी नगर निकाय में माता सभासद का चुनाव में विजयश्री हासिल की तो बड़े भाई मोहित कुमार का मंगनी की रस्म अदायगी की गई,अर्थात एक साथ तीन खुशीयों का घरों में दमदारी से प्रवेश हुआ l किसी ने क्या खूब कहा है ” जब नीकें दिन अईहैं बाट ना लेंईहै कोई ” कहावत को चरितार्थ किया है दुद्धी का होनहार छात्र स्थानीय रामनगर निवासी युवक राजीव कुमार अग्रहरी का सीजीएल 2022 के परीक्षा के परिणाम में 111 वीं रैंक आया है , राजीव फिलहाल में मुम्बई में पोस्टल असिस्टेन्ट के पद पर मुम्बई में सेवाएं दे रहें हैं |पेशे से अधिवक्ता रामनगर निवासी संतोष अग्रहरी के दो पुत्रों में बड़े राजीव कुमार हैं पहला परीक्षा सीएचएसएल 2020 की परीक्षा उतीर्ण की और पोस्टल असिस्टेन्ट के पद पर मुंम्बई में अपनी सेवाएं दे रहे है l राजीव ने बताया कि इस लगन और मेहनत के पीछे माता पिता भाई बहन गुरु का साथ और आशीर्वाद रहा। दोनों होनहार छात्र कई सरकारी सेवाओं में परीक्षा में सफलता हासिल किया हैं गौरव आईपीएस पीसीएस की अगली तैयारी में निष्ठा पूर्वक अध्ययन समर्पण के साथ जारी है l

दोनों होनहार छात्रों को भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी के प्राचार्य नीलांजन मजूमदार,भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक, राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्य श्वेता सिंह सहित आचार्य /अध्यापक गणों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं सहित बधाई दी है l