नदी की धारा रोक , बालू खनन , सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र _ कोन वन प्रभाग के पड़रछ के क्षेत्रों में वन विभाग व एन जी टी के नियम को ताख पर रख धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध खनन , विभाग मौन।

कोन थाना क्षेत्र के ब्रह्मुरी बालू साइड चालू होते ही खनन कर्ता की बल्ले बल्ले होने लगी, वही कनहर नदी में अवैध बालू खनन इन दिनों धड़ल्ले से हो रहा है। देखा जाय तो जहां परमिट वाली गाड़ियां जहां जानी है वहा से किन्ही कारण वश दूसरा रास्ता तय कर लेती है तो वन विभाग, आरटीओ,सेल टेक्स के ईमानदार अधिकारी गाड़ी वालों के पास एम एम 11 रहते हुए भी जना दुस्वार कर देते हैं व मोटी कमाई का जरिया बना देते है। वही ब्रह्मुरी साइड पर लीज नदी के दूसरे साइड से नदी को बांध कर किये जा रहे कार्य को उच्च कोटि की प्राथमिकता देना कहा तक न्याय संगत है।
खनन गुणवक्ता पूर्ण है तो रात्रि में किसे , जबकि सारी गाड़ियों में लगभग नदी से लेकर गंतव्य स्थान जाने तक पानी गिरता ही रहता है। इस संबंध में न तो खनन विभाग जबाब देती है और ना ही बन विभाग, जनहित के कलेजे पर मार , विकास का आधार नही ।