gtag('config', 'UA-178504858-1'); परोपकार सेवा समर्पण समिति ने स्कूली बच्चों को बाँटे कपड़े, कॉपी, पेंसिल रबड़ आदि सामानो को पाकर बच्चों के खिले चेहरे। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

परोपकार सेवा समर्पण समिति ने स्कूली बच्चों को बाँटे कपड़े, कॉपी, पेंसिल रबड़ आदि सामानो को पाकर बच्चों के खिले चेहरे।

संवाददाता:- यू.गुप्ता/ सोन प्रभात


रेणुकूट नगर में संचालित स्वयंसेवी संगठन परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा रविवार को क्षेत्र के रासपहरी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय कोटरडूबा में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को साड़ी और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कपड़ा कॉपी पेंसिल रबर कटर आदि सामानों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी सुरेश चंद्र राय व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह रहे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि “समिति द्वारा किया गया कार्य बेहद सराहनीय है अभावग्रस्त क्षेत्र के बच्चों को जरूरतमंद सामानों का वितरण कर उन्हें आगे प्रोत्साहित करना हम सभी का कर्तव्य है इसलिए हम सभी कोई यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।”

पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह ने भी समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “समिति का यह एक छोटा सा प्रयास पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को आगे ले जाने में मदद करेगा।”

इस कार्यक्रम के संयोजक श्रीकांत यादव ने कहा कि “समिति द्वारा क्षेत्र के अभावग्रस्त क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों को वस्त्र वितरण के साथ-साथ पढ़ाई के लिए जरूरी सहायक सामग्रियों का वितरण किया गया है ताकि वह भी समाज के मुख्य धारा से जुड़कर आगे बढ़ सके।”

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार यादव ने कहा कि “समिति द्वारा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों की मदद की जाती रहेगी।”
इस कार्यक्रम के दौरान यहां मौजूद लगभग 400 ग्रामीण बच्चों महिलाओं और पुरुषों को भोजन भी कराया गया। इस मौके पर संतोष सिंह, विवेकानंद, प्रभाकर खंडुरी, देवेंद्र सिंह, नीरज सिंह, अनमोल पाठक, अनिल सिंह, विक्की, नवीन सिंह, आर एन यादव, राजेश विश्वकर्मा, सनूप सिंह पुरुषोत्तम द्विवेदी, संजय द्विवेदी, आलोक मेहता, पुनीत भटनागर, प्रद्युम्न सिंह, प्रदीप, अजय राय, राजकुमार, योगेंद्र यादव, शंभू नाथ, लालमोहन, आदित्य कुमार, अनिल यादव, संतोष कुमार सिंह, आशीष पांडेय, अनूप चौबे, विनोद पाल, लालजी पटेल, अनुराग यादव ,कमलेश कुमार चावला, महेंद्र नाथ, लाल जी यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन सोनू यादव जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close