gtag('config', 'UA-178504858-1'); आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा का मामला - आदिवासियों के जोत कोड़ के बाप दादा की जमीन को जबरन कब्जा करने का मामला पहुंचा एसडीएम दरबार - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आदिवासियों की जमीन पर जबरन कब्जा का मामला – आदिवासियों के जोत कोड़ के बाप दादा की जमीन को जबरन कब्जा करने का मामला पहुंचा एसडीएम दरबार

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

 

  • 👉भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुभेष मौर्य एडवोकेट ने कार्रवाई की मांग की

 

 

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहड़ा के आदिवासी दलित लोग सैकड़ों की संख्या में अपने बाप दादा की जोत -कोड़ की जमीन पर घर मकान पेड़ पौधे लगाकर सैकड़ों वर्षो से निवास कर रहे हैं, के जमीन पर रामधनी व घनश्याम पुत्र बालेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम कोलीनडुभा विंढमगंज सोनभद्र द्वारा रूपये पैसे व दबंगई के दम पर जबरन जोतकोड कर रहे हैं और मना करने पर झगड़ा लड़ाई गाली गलौज किए जाने के संदर्भ में सैकड़ों की संख्या में लामबंद होकर मंडल उपाध्यक्ष सुभेष मौर्य एडवोकेट के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार को अपना ज्ञापन पत्र सौंपा, क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो को मौके पर भेज कर कार्रवाई आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है, दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आदिवासियों ने कहा है कि हम लोगों के पास एकमात्र यही जमीन है जिस पर कृषि कर जीवन यापन किया जा रहा हैै।

 

उक्त व्यक्ति जबरन जमीन लूटकर भूमिहीन करने पर आमादा है ऐसे में हम गरीब आदिवासी कहां जाएंगे त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग शुभ लाल, रामसुंदर, उमेश, शिवसागर,रामदास, बसंत लाल,रामनारायण, चतरगुन, रामधनी, गिरपतिया, लखमीनिया देवी सहित सैकड़ों लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close