बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र ने स्थापित की गई अल्ट्रासाउंड मशीन

ग्रामीण अंचलों के मरीजों को अब मुख्यालय तक नही पड़ेगा भटकना
म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख और डिप्टी सी एम ओ सोनभद्र ने किया उद्घाटन
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर ब्लॉक के बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर आरोग्य केंद्र में मंगलवार की शाम ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड और डिप्टी सी एम ओ ,गुलाब शंकर , ने संयुक्त रूप से फीता काटने के साथ नारियल फोड़ कर अल्ट्रा साउंड मशीन का उद्घाटन किया।मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा की आश्रम स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहद 1967 से क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य को लेकर लोगो की सेवा करने के साथ इसके प्रति जागरूक करता आ रहा है।स्वर्गीय डा रागिनी और प्रेम भाई

द्वारा जो प्रयास किया गया उसे आगे बढ़ाने का सफल प्रयास आज भी हो रहा है। स्वास्थ्य की तकनीकी जांच के लिए अब यहां के लोगो को 80 किमी दूर मुख्यालय तक नही दौड़ना पड़ेगा।डिप्टी सी एम ओ डा जी एस ने कहा की मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है।उन्होंने कहा की सरकार द्वारा जो भी मदद होगी हम लोग करेंगे और महिलाओ की जांच में सहयोग भी लेंगे।आरोग्य केंद्र से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में आश्रम का योगदान महत्वपूर्ण है। आरोग्य केंद्र की संचालिका डा विभा आगेस्टिन ने सभी आगंतुकों का आभार जताते हुए अपील

किया की सबके सहयोग से मरीजों की सेवा संभव है कहा की हम से जितना हो सकेगा मरीजों की सेवा करती रहूंगी ।मौके पर अजय शेखर,स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा गिरधारी लाल,अधीक्षक डा राजन सिंह, डा लवकुश प्रजापति,डा लखन राम जंगली, दीपक सिंह,शुभा प्रेम, राखी जायसवाल,ग्राम प्रधान प्रेमचंद, मंजू देवी,दिनेश,जगत नारायण अग्रहरी मनोज,सीता राम,पूजा विश्वकर्मा,राहुल
यादव, विमल सिंह,रविंद्र जायसवाल, जयंत प्रसाद, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे संचालन शिव शरण सिंह और अध्यक्षता अजय शेखर ने किया