हाइटेंशन तार दे रहा खतरे को दावत , राहगीरों में अप्रिय घटना का बना भय
सोनभद्र/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
डाला सोनभद्र – स्थानीय डाला बाजार नगर पंचायत के सेक्टर बी चौराहे पर हाइटेंशन तार नीचे लटकने से स्थानीय नागरिकों में भय व्याप्त हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कथित आरोप हैं कि सेक्टर बी चौराहे हनुमान मंदिर के ठीक सामने 33 हजार लाइन हाइटेंशन तार लटक रहा है जिसकी शिकायत स्थानीयों द्वारा जिला प्रशासन व UPPCL को शोसल मीडिया के माध्यम से किया जा चुका है जिसके सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के भी आदेश जारी किए गए थे। परन्तु दिन बीतता गया और जिम्मेदार लापरवाही करने में अपने आपको कही से कोताई नही की। उसके बावजूद आज तक तार लटक रहा है, तार पेड़ में सट रहा है,कहा घरों के बाउंड्री से गुजर रहा है इसका मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है।आय दिन सड़क किनारे तार के कारण पेड़ों पर आग भी लग रहा है जिससे लोगो को भय व्याप्त हैं।कभी कभी बच्चें खेलते हुए उस ओर चले जाते हैं तो कभी गाय आदि जानवर जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं।इस संदर्भ में बिजली विभाग को कई बार बतलाया गया है लेकिन अभी तलक उक्त समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका है।