पसही फीडर का 132केवी का 12नम्बर टाबर हवा में हुआ धाराशाही।150 गांव की बिजली गुल
सोनभद्र:-पसही विद्युत उपकेंद्र पर 132 केबी का 12 नम्बर अचानक हुआ धाराशाही जिससे 150 गांव की बिजली हुई गुल।लोग पानी के लिए तरसे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसही विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लगभग 2 दर्जन से अधिक संविदा कर्मी हैं जो उप केंद्र से संचालित सभी छः फीडरों के लगभग 150 गांव की सप्लाई बाधित होने पर उनकी देखरेख मरम्मत का कार्य नियमित रूप से करने में लगे रहते हैं। लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि बिना कारण उप केंद्र पर तैनात 3 संविदा कर्मी नितेश कुमार, ज्ञान प्रकाश ,करण चौहान, को सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा कार्य से मुक्त कर दिया गया जिसके विरोध में तैनात कर्मचारियों में रोस उत्पन्न हो गया और बुधवार से उपकेंद्र कैंपस में ही धरने पर बैठ गए थे ।
इधर आज अचानक 132 केवी का टाबर धनुष जैसा गिर गया।